एसबीएस हास्पिटल में ब्रेस्ट कैंसर का हुआ सक्सेसफुल सर्जरी; आयुष्मान कार्ड से किया जा रहा है मरीजों का इलाज

भिलाई। भिलाई पावर हाउस स्थित बीरा सिंह हास्टिपल में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का उपचार किया जा रहा है। दुर्ग जिले की रहने वाली मरीज हीरा बाई (63 वर्ष) को ब्रेस्ट कैंसर था। वे कई बड़े अस्पतालों में अपना इलाज करा कर थक चुकी थी। उसके बाद उसने बीएसएस हास्पिटल में अपना इलाज कराना शुरू किया।

इनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ। एसबीएस हास्पिटल के डाक्टरों ने उनका सफल पूर्वक इलाज शुरू किया। डाक्टरों ने बताया कि उनका इलाज मेस्टेक्योमी द्वारा संभव हुआ। मेस्टेक्योमी एक सर्जरी है जिससे एक या दोनों ब्रेस्ट को निकाल दिया जाता है। इस सर्जरी को ब्रेस्ट कैंसर के उपचार के लिए किया जाता है। मेस्टेक्योमी आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर को फैलने से रोकने के लिए की जाती है। अब मरीज पूरी तरह से ठीक है।

Exit mobile version