भोपाल। मध्य प्रदेश के 31वें डीजीपी के रूप में आज सुधीर कुमार सक्सेना के आदेश जारी हो गए हैं। वे दोपहर में पुलिस मुख्यालय में निवृत हो रहे डीजीपी विवेक जौहरी से प्रभार लेंगे। शाम को जौहरी को समारोहपूर्वक विदाई दी जाएगी।
मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के डीजीपी बनाए जाने के आदेश आज सुबह जारी हुए। सक्सेना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के लिए दो दिन पहले केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को उनकी सेवाएं सौंपने के आदेश जारी कर दिए थे। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सक्सेना कार्यभार ग्रहण करेंगे। आज सुबह वे दिल्ली से भोपाल आ चुके हैं। शाम को निवृत हो रहे डीजीपी विवेक जौहरी का विदाई समारोह भी है जो मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इसमें जौहरी के वाहन को रस्से से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खींचकर समारोहस्थल से निकालकर उन्हें विदा किया जाएगा।
31वें डीजीपी होंगे सक्सेना
सुधीर कुमार सक्सेना 1987 बैच के वरिष्ठतम अधिकारी हैं जो अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सचिव सुरक्षा के रूप में पदस्थ थे। उनके पूर्व अब तक प्रदेश को 30 डीजीपी मिल चुके हैं जिनमें से बीके मुखर्जी, एम नटराजन और आरपी शर्मा को दो-दो बार मौका मिला था। इस तरह सक्सेना 28वें अधिकारी होंगे जिन्हें डीजीपी बनने का मौका मिल रहा है। राजेंद्र कुमार कार्यकारी डीजीपी रहे थे।