दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण जनपद पंचायत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तिरगा में शनिवार को उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। सभी की सहमति से सुखितराम ढीमर को उपसरपंच बनाया गया। इस दौरान पंचगण गोवर्धन ढीमर, जानकी देशमुख, शिवप्रसाद देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार, डिलेश्वरी देशमुख, रेखा ठाकुर, खेमिन देशमुख, कंचन देशमुख गीता देशमुख, अनिता बेलचंदन, हठियारिन ठाकुर, तेजराम यादव, चंदूलाल यादव, लता देशमुख, कविता ऋषि, जमुना निषाद, कुलेश्वरी देशमुख, सरपंच व पंचों ने अपने पद का निर्वहन सत्य निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के गांव को एकजुट लेकर चलाने ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने, शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर अपने ग्राम पंचायत में शांति सद्भावना व भाईचारा के भावना लोगों में स्थापित हो। इसी अवसर पर मुकेश बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, देवीसिंह ठाकुर,दिलीप देशमुख, युवराज देशमुख, महेश्वर यादव ताम्रध्वज देशमुख नंदकुमार देशमुख महेश्वर देशमुख भरत ठाकुर मोहन देशमुख चंद्रहास देशमुख विनय ठाकुर उपस्थित रहे।


