भिलाई में नए साल की पहली शाम रही हनुमान जी की भक्ति के नाम: सेक्टर-9 मंदिर में कान्हा महाराज के द्वारा हुआ सुंदरकांड पाठ… MLA देवेंद्र यादव हुए शामिल… आम नागरिकों के साथ लाइन में लग कर किए दर्शन; देखिए तस्वीरें

भिलाई। नए साल के पहले दिन मिनी इंडिया भिलाई में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। नूतन वर्ष के अवसर पर जय हनुमान सेवा वाहिनी द्वारा 1 जनवरी को भिलाई के सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन रखा गया था। जहां कान्हा महाराज ने सुंदरकांड का पाठ किया। जहाँ हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी मंदिर पहुंचे।

खास बात ये रही की विधायक देवेंद्र यादव ने भीड़ में आम नागरिकों के साथ मिलकर लाइन में लग कर हनुमान जी के दर्शन किए और पूजा अर्चना किए। दर्शन के बाद MLA यादव सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हर वर्ष अपने नव वर्ष के पहले दिन सेक्टर-9 हनुमान जी के मंदिर आते है और पूजा अर्चना करते हैं।

देखिए तस्वीरें :-

Exit mobile version