सुपेला रेलवे फाटक अभी नहीं होगा बंद: रेलवे ने लोगों को राहत देने लिया फैसला, कल ही ट्रैफिक अमला ने फाटक बंद करने किया था विजिट

भिलाई। सुपेला रेलवे फाटक को लेकर राहत की बड़ी खबर है। कल ही ट्रैफिक विभाग ने फैसला किया था कि अंडरब्रिज बनने के कारण 16 अगस्त से रेलवे फाटक बंद हो जाएगा। 16 अगस्त को सुबह 7 बजे से हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा कर दी गई थी। साथ ही निर्माण एजेंसी को सुपेला रेलवे फाटक में बैरिकेडिंग करने, प्रकाश व्यवस्था और संकेत बोर्ड लगाने को कहा गया था। इसके अलावा यातायात पुलिस ने भी पटरीपार और टाउनशिप के लोगों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में वाई शेप ब्रिज, नेहरू नगर और पावर हाउस ओवर ब्रिज के साथ चंद्रा-मौया, प्रियदर्शिनी परिसर और पावर हाउस स्थित अंडरब्रिज का उपयोग करने का आग्रह लोगों से किया था। निरीक्षण करने वालों में डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, रेलवे के एईएन ब्रिज और निर्माण एजेंसी के अधिकारी शामिल थे। अफसरों ने वीडियो भी जारी किया, जिसमें बंद को लेकर चर्चा की जा रही थी।

इधर रेलवे के अधिकारियों ने इस तरह के किसी भी आदेश जारी करने पर अनभिज्ञता जताई। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी कहा कि अंडरब्रिज निर्माण की तैयारी चल रही है मगर सुपेला क्रॉसिंग को बंद करने पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। देरशाम प्रशासन की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई, जिसमें बताया गया कि सुपेला में बनने वाले अंडरब्रिज के लिए 207 पेड़ काटे जाएंगे। इसके लिए अभी तक वन विभाग ने अनुमति नहीं दी है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी बारिश के दिनों में पटरीपार और टाउनशिप के लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी का हवाला दिया है। इसकी वजह से सुपेला रेलवे फाटक में अंडरब्रिज के निर्माण का काम शुरू करने और 16 अगस्त से इसे हमेशा के लिए बंद करने की घोषणा को फिलहाल टाल दिया गया है। 20-25 दिन बाद यहां काम शुरू करने का फैसला पर लेंगे।

यह अंडरब्रिज सुपेला की ओर मुख्य लेन से होगा। पुराने अलाइनमेंट के अनुसार ही रहेगा। इस दिशा में लंबाई 230 मीटर होगी। वहीं टाउनशिप की ओर यह दो दिशा में विभक्त हो जाएगी। एक दिशा में यह सेक्टर-6 की ओर यानी दुर्ग की ओर मुड़ जाएगी। वहीं दूसरी दिशा में यह सेक्टर-2 और मस्जिद की ओर टर्न लेगा। इसकी लंबाई 160-160 मीटर की होगी ताकि लोगों को सुविधा हो।

डॉ. विपिन वैष्णव ने मीडिया को कहा है कि, अंडरब्रिज निर्माण में 207 पेड़ काटे जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने अनुमति नहीं दी है। वहीं बारिश के दिनों में लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी अभी काम शुरू नहीं करने कहा है। इसे देखते हुए फिलहाल काम को आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल फाटक को बंद करने का निर्णय नहीं है।

Exit mobile version