भिलाई। दुर्ग-भिलाई में 307 वें सप्ताह स्वच्छता अभियान टीम, स्वच्छता ही सेवा समिति का इस बार डीपीएस चौक रिसाली से ग्लोब चौक सेक्टर-7 तक रोड के किनारे किनारे पेड़ों, वृक्षों, झाड़ियों से निकले हुए डालिया, नुकीले डाली जो वाहन चालकों, यातायात परिवहन, व राहगीरों के चलने से सिरों में टकराने, आंखों में लग जाने से होने की संभावना एवं दुर्घटना ग्रस्त सदैव बनी रहती थी। जिसे कटाई छटाई करते हुए दोनों दिशाओं में रोड,सडक की ओर झुकी, बाहर निकले हुए डंगलियों को काट करके राहगीरों एवं यातायात सफर करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम , सुविधा जनक बनाया गया। इसके पूर्व शनि देव हनुमान जी के मंदिर में स्वच्छता अभियान टीम के कार्यों का सुचारू रूप से संचालित होते रहे का आशीर्वाद लेकर के नई टी शर्ट जिसे दानेश्वरी साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ साहू मित्र सभा भिलाई नगर के सौजन्य से एवं अपने-अपने अंशदान से स्वच्छता प्रहरियों को प्रदान किया गया था। जिसे पहन करके स्वच्छता के प्रति लोगों के मन में जागरूकता एवं स्वच्छता के प्रति पर्यावरण संतुलन के लिए मन में भाव पैदा हो इस दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए एक कलर में स्वच्छता ही सेवा का ग्रीन टी शर्ट वितरण किया गया। आज की उपस्थिति प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रेमचंद साहू,संयोजक हर्षदेव साहू, उपाध्यक्ष देवेश साहू,सनत साहू शैलेंद्र साहू ,ज्ञानिक, भुवन साहू, राजू उइके ,भूपेंद्र साहू, गुलाब साहू, परसराम साहू, इंद्रजीत पात्रा,विशेषर , कुलदीप ,रोशन देशमुख संजय यादव ,नन्हे सिपाही आराध्या साहू ,मानव कुलदीप,दिव्यांश, प्रांजल,हेमा साहू, डाली, प्रियांशु,खिलेंद्र साहू,नवनीत हरदेल, प्रवीण वर्मा,बहोरन साहू ,सुरेंद्र साहू,श्रवण साहू ,आदि उपस्थित थे।