10th और 12th बोर्ड एग्जाम में विवेकानंद उ.मा. स्कूल भिलाई के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन उत्कृष्ट… देखिये रिजल्ट

भिलाई। स्वामी विवेकानंद उ. मा. विद्यालय कोहका का हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। हाई स्कूल परीक्षा में नम्रता कंवर 88% प्रथम, सरोज साहनी 87.5% द्वितीय गंगा श्रीवास 85% ततीय, षष्ठी बावने 82% चतुर्थ एवं पलक वर्मा 81.5% पांचवे स्थान एवं प्रियांशी वर्मा 80.36% छटे स्थान पर रहे।

अनजान हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कृषिका जुनघरे 93.8% प्राप्त कर कक्षा में प्रथम एवं अस्मिता 93.6 अंक अर्जित कर कक्षा में द्वितीय एवं गरिमा राजपूत 88.8% तृतीय, लीना साहू 79.8% चतुर्थ तथा श्रेया देवांगन 75.6 पाँचवें स्थान पर रही। कृषिका जुनघरे ने 469 अंक एवं अस्मिता 468 अंक प्राप्त कर दुर्ग जिला प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाया। समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार के द्वारा बधाई प्रेषित की गई।

Exit mobile version