तालपुरी कॉलोनी में पेयजल संकट सहित कई समस्याओं को लेकर तालपुरी संघर्ष समिति ने गृहमंत्री से की मुलाकात, विधायक ने निगम को समस्याओं का निराकरण करने दिए निर्देश

भिलाई। तालपुरी कॉलोनी बी ब्लॉक में पेजल आपूर्ति की गंभीर समस्या, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस टी पी) की बदबू की समस्या तथा स्ट्रीट लाइट व कॉलोनी के गार्डनों के रखरखाव आदि की समस्या को लेकर आज तालपुरी संघर्ष समिति के संयोजक सुनील चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री व स्थानीय विधायक ताम्रध्वज साहू से मिल कर विस्तृत से चर्चा किया। साथ ही इसके निदान के लिए रिसाली निगम को आदेशित करने का अनुरोध किया।

सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद मंत्री ने तत्काल रिसाली निगम आयुक्त से फोन पर बात कर तालपुरी संघर्ष समिति के साथ पर चर्चा कर निराकरण हेतु निर्देशित किये। चौरसिया ने बताया कि तालपुरी बी ब्लॉक में पाइप लाइन नेटवर्क में खामी की वजह से कॉलोनी के कुछ हिस्से में बहुत कम पानी पहुँच रहा है, वहीं कई बोरवेल से भी पानी टंकी में भरा जा रहा है जिससे हार्ड व खारा पानी की शिकायत रहती है । कॉलोनी में स्थित एस टी पी की समस्या जो कि बजट की वजह से वर्षों से लंबित है तथा अन्य समस्याओं पर भी आयुक्त से चर्चा की जाएगी। प्

रतिनिधि मंडल में सुनील चौरसिया के अलावा वेणुगोपाल देवांगन, डॉ लक्षप्रद, एस आर मालवीय, आई के सिंह, चिरंजीत चौधरी, आर दिनेश, आर राजेंद्रन, इग्निशस मेंडोस, जे के अधिकारी, बी एल वर्मा, कुँवर सिंह देशमुख, नंदकिशोर यादव, एम के यादव, सुरेंद्र कुमार सिंह, ललित वर्मा, आर एस देवांगन, अश्वनी शुक्ला, सी के खांडेकर, आर के स्वर्णकार, के सी साहू, एल के वर्मा, डी एम राव, एम के स्वर्णकार आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 2...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 8 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। जिसका कारण रेलवे ने सिकंदराबाद रेल मण्डल में तीसरी रेलवे...

भिलाई नगर स्टेशन में खड़ी ट्रैन में लगी आग:...

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कोयले से भरी खड़ी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई। सूचना...

भिलाई में हादसों की हद! फिर एक सड़क हादसे...

भिलाई। दुर्ग जिले में हादसों का दौर जारी है। लगातार दुर्ग-भिलाई में हर दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है, उसमें रोजाना लोगों की जान...

दुर्ग में जिला प्रशासन और निगम द्वारा राजेंद्र पार्क...

दुर्ग। जैसी की आप सभी जानते है की हर एक व्यक्ति के जिंदगी में योग कितना महत्वपूर्ण है। दुर्ग कलेक्टर IAS ऋचा प्रकाश चौधरी...

ट्रेंडिंग