मल्टीमीडिया डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की कार का एक्सीडेंट हो गया है। ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब वो महाकाल के दर्शन करने जा रही थी। तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर महाकाल के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर में तनुश्री जख्मी दिखाई दे रही है। उनके पैर में चोट लगी है और खून निकल रहा है। तनुश्री ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है। गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से एक्सीडेंट हुआ, चोट लगी और कुछ टांके लगे हैं।
अभिनेत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट: तनुश्री दत्ता ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “आज का दिन एक साहसिक दिन था लेकिन जब महाकाल दर्शन के लिए पहुंची तो मंदिर के रास्ते में अजीब दुर्घटना हुई। कार का ब्रेक फेल हो गया और गाड़ी टकरा गई। बस कुछ ही टांके लगे हैं, जय श्री महाकाल!”
View this post on Instagram
तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर की हैं, उसमें वो महाकाल मंदिर के प्रांगण में खड़ी दिखाई दे रही हैं। माथे में चंदन लगा है और लोगों के बीच तनुश्री दत्ता खड़ी हैं। इन्हीं तस्वीरों के बीच तनुश्री ने उस तस्वीर को भी शेयर क्या है जिसमें उनके पैर में चोट लगी हुई दिखाई दे रही है। तनुश्री के चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।