दुर्ग। दुर्ग जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में सीनियर टीचर की मौत हो गई है। मृतक टीचर का नाम नरोत्तम लाल भारती बताया जा रहा है। ये हादसा दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र उतई में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार उतई के महिमा हॉस्पिटल के पास ट्रक ने मृतक को अपने चपेट में ले लिया। जिस वजह से उनका शरीर बुरी तरीके से कुचला गया। सड़क पर खून की नदी बह गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

बताया जा रहा है की मंगलवार सुबह करीब 9 बजे नरोत्तम लाल भारती सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनके स्टूडेंट्स ने बताया कि, सर जोरातराई स्कूल में करीब 15 साल अपनी दें चुके है। सर भारती सर के नाम से जाने जाते थे। भारती सर के समय जिस किसी भी छात्र-छात्राओं ने उनसे शिक्षा लिया वे हमेशा उनका गुनगान करते है। हमारे प्रेरणा स्रोत भारती सर का इस प्रकार देहांत होना बहुत ही दुखद है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।


