छत्तीसगढ़: स्कूली छात्रा पर संबंध बनाने के लिए शिक्षक ने बनाया दबाव… नाबालिग छात्रा ने थाने पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट… उधर FIR होते ही शिक्षक हुआ फरार

जीपीएम। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में अपनी ही छात्रा पर बुरी नजर डालने वाले कलयुगी शिक्षक पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिक्षक अपनी 14 वर्षीय छात्रा पर सम्बंध बनाने का दबाव बना रहा था। फिर बात खुलने के डर से छात्रा को 500 रुपये का लालच भी दिया। घटना 19 अप्रैल की है। FIR दर्ज होने की जानकारी के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है।

गुरू-शिष्य के रिश्ते का शर्मसार करने का ये पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां संचालित एक शासकीय मीडिल स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा ने थाने में अपने ही स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा ने स्कूल के शिक्षक विनोद राय पर छात्राओं पर गलत नजर रखने का गंभीर आरोप लगाया हैं।

पीड़ित छात्रा की माने तो 19 अप्रैल को शिक्षक ने उसके साथ जबरजस्ती छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। छात्रा के विरोध करने पर शिक्षक ने उसे डराया धमकाया भी था।

जिससे छात्रा काफी डर गयी थी और उसने घटना की जानकारी काफी दिनों तक घरवालों को नही बताई। छात्रा के परेशान रहने पर जब परिजनों ने हकीकत जानने का प्रयास किया तो डरी सहमी छात्रा ने इस घटना की जानकारी परिजनों को बताई। जिसके बाद घरवालों ने छात्रा को लेकर मरवाही थाना पहुंचे।

यहां पीड़ित छात्रा ने आप बीती बताई, जिस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक विनोद रॉय के लिखाफ छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस की माने तो अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी शिक्षक गांव छोड़कर फरार हो गया हैं, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं।

Exit mobile version