रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पदाधिकारी पर टिप्पणी करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। संयुक्त संचालक रायपुर ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है ।

जानकारी के मुताबिक संकुल केंद्र में बतौर संकुल समन्वयक पदस्थ रुखमन सिंह सरदार ने व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणियां की थी जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची थी। शिक्षा विभाग की तरफ से कराई गई जांच के बाद अब इस मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।

आपको बता दें कि रुक्मण सिंह सरदार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवसागर विकासखंड बिलाईगढ़ में और उच्च वर्ग शिक्षक के तौर पर पदस्थ थे सस्पेंशन पीरियड में रमन सिंह सरदार को बलौदा बाजार के बिलाईगढ़ कार्यालय में अटैच किया गया है।



