शिक्षक सस्पेंड: स्कूली बच्चों से झाडू लगवाने वाले प्रधान पाठक नपे… वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान… जॉइंट डायरेक्टर ने किया सस्पेंड

सरगुजा। छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाना प्रधान पाठक को महंगा पड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा संभाग के जॉइंट डायरेक्टर लोक शिक्षण ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में कोरिया डीईओ ने जॉइंट डायरेक्टर के पास जांच रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को सस्पेंड किया गया है। वीडियो में स्कूली ड्रेस पहने बच्चे-बच्चियां हाथ में झाड़ू पकड़कर साफ-सफाई कर रहे थे।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में जमकर प्रतिक्रिया हुई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस मामले में संज्ञान लिया। वीडियो की जांच में पाया गया कि जिन स्कूली बच्चों से साफ सफाई करायी जा रही है, वो वीडियो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नारायणपुर कोरिया का है।

इस जानकारी के आधार पर प्रतिवेदन जेडी सरगुजा को भेजा गया था, जिसके बाद डीईओ के प्रतिवेदन पर जेडी ने प्रधान पाठक को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। प्रधान पाठक मनोहर सिंह सुधाकर को सस्पेंशन अवधि में बीईओ कार्यालय भरतपुर कोरिया में अटैच किया गया है।

देखें आदेश –

Exit mobile version