CG ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर निकले स्कूटी सवार महिला शिक्षकाओं को कुचला… हादसे में टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष की मौत… एक शिक्षिका की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर निकले स्कूटी सवार महिला शिक्षकाओं को कुचला

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक सड़क हादसे में शिक्षिका की जान चली गई है। छत्तीसगढ़ के बालोद में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में टीचर्स एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष नीता बघेल की मौत हो गई। वह अपनी एक साथी शिक्षिका मीना साहू के साथ स्कूटी से जा रही थीं। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही नीता बघेल की मौत हो गई, जबकि मीना साहू की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका नीता बघेल ग्राम चंदन बिरही में पदस्थ थीं। उनकी परीक्षा में कॉपी जांचने में ड्यूटी लगी थी। इसके चलते रविवार का स्कूटी से अपनी एक साथी शिक्षिका मीना साहू के साथ जा रही थीं। अभी वे ग्राम भरदा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जैसे ही दोनों शिक्षिकाएं सड़क पर गिरीं, ट्रक का पहिया नीता बघेल के सिर के ऊपर से निकल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

इस बीच मौका मिलने पर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि नीता बघेल अपने पति से अलग मायके में रहती थीं। उनके दो बच्चे हैं। वहीं दूसरी शिक्षिका मीना साहू ग्राम बोहारडीह की रहने वाली हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। शिक्षिकाओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं हादसे से टीचर्स एसोसिएशन में भी शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...