CG में शिक्षक की बर्बरता: 8वीं का छात्र सवाल हल नहीं कर पाया… टीचर ने 25-30 छात्राओं से मरवाए थप्पड़… पिता ने बीईओ और कलेक्टर से की शिकायत

8वीं का छात्र सवाल हल नहीं कर पाया, टीचर ने 25-30 छात्राओं से मरवाए थप्पड़

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर के एक स्कूल से अजीब मामला सामने आया है। 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र जब गणित का सवाल हल नहीं कर पाया, तो शिक्षक ने क्लास में पढ़ रहीं 25-30 छात्राओं से उसके गाल पर थप्पड़ मरवाए। जिससे बच्चे का गाल पूरी तरह सूज गया, साथ ही कान में भी चोट आई है। मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगो के रहने वाले जितना प्रजापति का बेटा विशाल 8वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। वो निजी स्कूल निर्मला बालक पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ाई करता है। रोजाना की तरह छात्र 22 फरवरी को भी स्कूल गया था। गणित की पढ़ाई के दौरान शिक्षक पंकज ने सभी को सवाल हल करने को दिए। छात्र सवाल हल नहीं कर पाया, तो शिक्षक ने उसे कक्षा में खड़ा कराकर करीब 25-30 छात्राओं से कनपटी में थप्पड़ मारने को कहा।

शिक्षक का आदेश सुनकर सभी छात्राओं ने छात्र को थप्पड़ मारा। छुट्टी के बाद दर्द से बेहाल छात्र ने घर पहुंचकर ये बात अपने माता-पिता को बताई। उसने बताया कि उसे असहनीय दर्द होने के साथ ही कम सुनाई दे रहा है। पिता गुरुवार की सुबह बेटे विशाल को लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचा। थप्पड़ से छात्र के गाल और कान में गंभीर चोटें आई हैं। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बच्चे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

छात्र के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल की प्रधानपाठिका और बीईओ से की है। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र की कॉपी उसने बलरामपुर डीईओ और कलेक्टर को भी प्रेषित की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Media Ban Order Cancelled: चिकित्सा शिक्षा विभाग ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश को राज्यभर में उठे विरोध के बाद आखिरकार चिकित्सा शिक्षा विभाग...

जशपुर को मिली बड़ी सौगात: CM साय ने 3...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के दुलदुला में आयोजित कार्यक्रम में दुलदुला विकासखंड के लिए 3 करोड़ 45 हजार रुपये की...

दुर्ग में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन: सांसद बघेल...

ग्यारहवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन का आयोजन मुख्य अतिथि बघेल ने किया प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन दुर्ग। आज विश्वभर में ग्यारहवां...

भिलाई में बुजुर्ग डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख का...

भिलाई। देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। साइबर फ्रॉड कर लोगों से ठगी करने वाले बहुत शातिर...