दुर्ग-भिलाई। केंद्र सरकार के दिशनिर्देशों के अनुसार दिल्ली से केंद्र सरकार के CGHS के अधिकारीयों और डाक्टर्स की टीम दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के निवास स्थान पहुंची। टीम ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात की और उनके सम्मुख CGHS के तहत खोले जाने वाले आरोग्य केंद्र के बारे विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत किया। CGHS क्या है.CGHS केंद्र कैसे काम करता है, CGHS से किन्हें फायदा मिलेगा, इस योजना का लाभ किन्हें मिलेगा, इस योजना को दुर्ग-भिलाई में क्रियान्वित करने हेतु क्या करना होगा? बैठक में इन सभी मुद्दों की विस्तृत जानकारी इस बैठक में दिया गया। बैठक में सांसद विजय बघेल को इन तमाम बातों से अवगत कराया गया।
सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की टीम के अनुरोध पर सांसद विजय बघेल के निर्देशानुसार CGHS की टीम ने ऋचा प्रकाश चौधरी (भा. प्र. से.) कलेक्टर जिला- दुर्ग (छ.ग.) से उनके कार्यालय में मिलकर सांसद से की गयी चर्चा को उनके समक्ष रखा। तत्पचात टीम ने पंडित जवाहर लाल नेहरु हास्पिटल और रिसर्च केंद्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा प्रभारी डाक्टर एम रविंद्रनाथ से भी मुलाकात की। सांसद से हुयी चर्चा को सामने रखकर, केंद्र खोलने हेतु जगह का मुवायना किया गया। दुर्ग जिला कलेक्टर, सांसद विजय बघेल और बीएसपी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक। इस बैठक में विजय बघेल जी और केंद्र सरकार के CGHS की टीम डॉ. नरसिंगराव सोमराज (अतिरिक्त निदेशक सीजीएचएस – नागपुर), डॉ. जफर अहमद फारुकी सीएमओ, एनएफएसजी (आर एंड एच), सीजीएचएस नागपुर, डॉ. एस. पी. मूलचंदानी सीनियर सीएमओ (एसएजी), डॉ. ए.के.एन. तारवानी सीनियर सीएमओ (एसएजी) डॉ. पी. टी. चिमुरकर सीनियर सीएमओ (एसएजी) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने सांसद विजय बघेल के अनुरोध को स्वीकार करते हुये भिलाई में भी CGHS के कार्यालय खोलने की अनुमति प्रदान किया गया है। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के द्वारा सांसद को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया था। इस योजना से केंद्र सरकार के वर्तमान कर्मचारियों और पेंशनभोगी कर्मचारियों को इलाज के लिये न तो भटकना पड़ेगा और न ही पैसे के लिये सोचना पड़ेगा, अपितु अब अच्छे से अच्छे अस्पताल में उनका इलाज संभव हो पायेगा। कर्मियों को अस्पताल का बिल या फिर महंगी दवा, इसके लिए अपनी जेब से खर्च नहीं करना पड़ेगा। सांसद ने इस बाबत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया, साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मंडाविया के प्रति भी आभार व्यक्त किया। यह स्वास्थ्य योजना, केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। केंद्रीय कर्मियों को जिंदगीभर नहीं देना पड़ता है अस्पताल का खर्चा। इस योजना के तहत केंद्र के करोड़ो कर्मचारी और उनके परिवार का मुफ्त में बेहतर इलाज उच्च कोटि के निजी अस्पतालों में हो पायेगा।
CGHS योजना केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए है। इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों से मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है ऐसे अस्पताल जो सीजीएचएस से जुड़े हैं। इसके तहत इलाज के खर्च को सरकार वहन करती है। इस योजना के तहत कर्मचारी का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाता है। सीजीएचएस के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी और इनडोर दोनों तरह के उपचार प्रदान किए जाते है। इस योजना के लाभ लेने हेतु CGHS कार्ड बनवाना होता है। इसके लिये आपको cghs.gov.in की वेबसाइट पर जाना है और वहां से फॉर्म भरकर ऑनलाइन जमा करना है। इसके साथ आपको कुछ डाक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन जमा कराने होंगे। यहां आपको अपने कार्ड को रिन्यूवल कराने का भी ऑप्शन है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के एक महीने बाद आपका कार्ड बनकर घर पर आ जाएगा और इस योजना का लाभ मिलने लगेगा |