BSP वर्कर्स यूनियन ऑफिस में तीज मिलन समारोह: पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार कर पहुंची महिलाएं… सावन थीम पर आधारित हुए कई कार्यक्रम

भिलाई। BSP वर्कर्स यूनियन (BWU) ऑफिस में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जय माता दी समूह संबद्धता श्री राधे कृष्ण देवभूमि ट्रस्ट के तत्वाधान में महिलाओं ने तीज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस तत्वाधान में यह आयोजन का प्रथम वर्ष था जिसमे सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और 16 श्रृंगार कर शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रजनी बघेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने सभी महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए तीज मिलन की बधाई दी और अपने उद्बोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है और उनके संगठन क्षमता का विकास होता है।

कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम सावन थीम पर आधारित थी, जिसमें सभी वर्ग की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही कार्यालय में आकर्षक झूला सजाया गया, जिसका सभी महिलाओं ने बहुत आनंद लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रैंप वॉक था। स्पर्धा में तीज क्वीन का खिताब विजया निर्मला को मिला। द्वितीय सरोज गुप्ता और तृतीय पुरस्कार ईशा मुदलियार को प्राप्त हुआ।

कुकिंग स्पर्धा में प्रथम अनिता शर्मा, द्वितीय सुधा शर्मा व तृतीय रश्मि पुरोहित रही। डांस में प्रथम पुरस्कार प्रभा सिंह, ईशा मुदलियार और उषा राजपूत ग्रुप को मिला। द्वितीय रेखा साहू और चंद्रिका साहू रही। तृतीय पुरस्कार सिन्हा ग्रुप को मिला जिनमे ललिता, सुनीता , बिमला, पल्लवी और जसोदा शामिल थी। समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में बेला जगवानी, मीनाक्षी शर्मा, ललिता अजय बाबू, ज्योति दीक्षित, अनिता तिवारी और उपासना साहू उपस्थित थी।

कार्यक्रम प्रभारी सुमिता दत्ता ने कार्यक्रम सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी महिलाओ को धन्यवाद दिया और कहा की इसी प्रकार से सबका सहयोग मिला तो छत्तीसगढ़ के तीज मिलन जैसे महान परमार को और भी अच्छे से किया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओ को अवसर मिल सके। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सुमिता दत्ता,सुषमा दीवान सी. पद्मा, मानसी फिरंगी, नेहा सिंह उपस्थित थी। मंच संचालन डॉ. भावना जायसवाल ने किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग