CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की टाइम टेबल जल्द होगी जारी: टर्म 2 परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस पैटर्न पर होंगे एग्जाम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CBSE द्वारा 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने की तारीख (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से (CBSE Term 2 Exam Date 2022) आयोजित की जाएंगी.

हालांकि अभी तक बोर्ड ने विस्तृत टाइम टेबल जारी नहीं किया है. इससे पहले सीबीएसई द्वारा टर्म 1 परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. जिसका रिजल्ट (CBSE Term 1 Result) आना बाकी है.

इससे पहले बोर्ड ने पिछले महीने टर्म 2 परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर (CBSE Term 2 Sample Paper 2022) भी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे. इन्हीं सैंपल पेपर के आधार पर परीक्षाएं भी ली जाएंगी. इसके अलावा बोर्ड ने बताया कि टर्म 2 परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल (CBSE Term 2 Date Sheet 2022) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कोविड-19 परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को 2 टर्म में आयोजित कराने की घोषणा की थी. जिसमें टर्म 1 की परीक्षा पूरी हो चुकी है. टर्म 2 परीक्षाओं का पैटर्न (CBSE Term 2 Exam Pattern 2022) क्या होगा, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 की परीक्षा टर्म 1 से अलग होगी. Term-1 परीक्षा केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित थी, जबकि टर्म 2 की परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. टर्म 2 परीक्षा में लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 80 अंक थ्योरी के जबकि बाकी के अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...

भिलाई में जुटे देश-विदेश के AI एक्सपर्ट: RISU में...

भिलाई। भिलाई में शनिवार को देश-विदेश के अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस (AI) एक्सपर्ट एक मंच पर पहुंचे। मौका था रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी भिलाई के 10वें...

CM साय का बड़ा ऐलान: बिलासपुर में 100 करोड़...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही...