राजनांदगांव. मकान और प्लाट दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था, जिसे बिलासपुर से पकड़ा गया. आरोपी शशांक निर्वाणी तुलसीपुर मस्जिद के सामने राजनांदगांव का रहने वाला है. मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार था.

प्रार्थी सुजीत कुमार सिंह ने 31 अक्टूबर 2021 को कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि शशांक निर्वाणी पिता स्व. शिव कुमार निर्वाणी से जमीन मकान क्रय करने बातचीत की. शशांक निर्वाणी ने पहले अपने मकान के बाजू वाला मकान को बिक्री के लिए होना बताया. इसके बाद महेश नगर मेन रोड कौरिनभाठा स्थित प्लाट 2000 वर्ग फीट भूमि को अपना स्वामित्व बताकर जगह दिखाकर 80 लाख रुपए में बेचने सौदा तय किया. सौदे के अनुसार 30 लाख रुपए नगद एवं बैंक चेक के माध्यम से शशांक निर्वाणी रकम पाते ही धोखाधड़ी किया.
आरोप शशांक ने पैसा वापस लौटाने के लिए इकरानामा कर प्रार्थी को रुपये वापस नहीं लौटाया. इस मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई. मुखबीर की सूचना पर सरकंडा बिलासपुर में घेराबंदी कर आरोपी शशांक निर्वाणी को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.