भिलाई में लोगों में भय फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार… दुर्ग पुलिस ने भेजा जेल, 2 तलवार और एक गन भी जब्त

भिलाई। भिलाई शहर में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए आम लोगों में भय उत्पन्न करने वाले आरोपी लक्खा सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो तलवारें और एक पिस्टलनुमा गन बरामद की गई है। यह कार्रवाई थाना भिलाई भट्टी के अंतर्गत हुई। मिली जानकारी के अनुसार जहां आरोपी ने सड़क 07 पार्क, सेक्टर 4 में लोगों को पिस्टलनुमा गन दिखाकर और तलवार लहराकर भय का माहौल बनाया था।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 22 मार्च 2025 को पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि लक्खा सिंह नामक व्यक्ति सड़क 07 पार्क, सेक्टर-4 में अपने हाथ में पिस्टलनुमा गन लेकर लोगों को डराकर दिखा रहा है। इसके अलावा, उसने अपनी कार डस्टर की डिक्की में लोहे की धारदार तलवार भी रखी हुई थी। यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गवाहों के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया।

पुलिस ने आरोपी के हाथ से लोहे की तलवार को जप्त किया और फिर उसकी कार की डिक्की को खोला। वहां से एक और तलवार और एक पिस्टलनुमा गन बरामद हुई। आरोपी के पास से मिले इन अवैध हथियारों के संबंध में उसने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लक्खा सिंह के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और सभी बरामद हथियारों को गवाहों के समक्ष जप्त किया।

आरोपी लक्खा सिंह के खिलाफ थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 33/2025, धारा 25, 27 आयुध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम लक्खा सिंह उर्फ लक्खा है, जो कि स्वर्गीय करतार सिंह का पुत्र है। उसकी उम्र 53 वर्ष है और वह क्वार्टर नंबर 12D, सड़क 5, सेक्टर 4, भिलाई, जिला दुर्ग का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस का उद्देश्य शरारती अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखना है और उन्हें कड़ी सजा दिलवाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आम जनता के सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से कोई समझौता नहीं करेगी। इस कार्रवाई में थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश साहू, प्र.आर. पारस साहू, पुरषोत्तम साहू, आरक्षक हिरेश साहू, बालेंद्र द्विवेदी की अहम भूमिका रही।