उरला में IHSDP आवास का प्रीमियम न जमा करने वालों का आबंटन होगा निरस्त… 1638 हितग्राहियों का नाम निरस्तीकरण सूची में शामिल; 15 दिन दावा आपत्ति

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के उरला में निर्मित आई.एच.एस.डी.पी. आवासों का प्रीमियम किश्त जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों का आवंटन निरस्त किया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार, आवासों के आबंटन में नियमों का पालन न करने पर लगभग 1638 हितग्राहियों के नाम निरस्तीकरण की सूची में शामिल किए गए हैं।

प्रभारी राजस्व अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिन आबंटनधारियों ने बार-बार सूचनाएं दिए जाने के बावजूद प्रीमियम किश्त राशि आज तक जमा नहीं की, उनके आवासों का आबंटन निरस्त किया जाएगा। निरस्त की गई आवासों की सूची निगम कार्यालय में अवलोकन हेतु चस्पा की गई है।

यदि कोई हितग्राही अपने निरस्तीकरण के संबंध में दावा या आपत्ति करना चाहता है, तो उसे 15 दिन के भीतर निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 03 में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर करना होगा। समयावधि समाप्त होने के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version