शहर की सफाई व्यवस्था देखने साइकिल में निकले आयुक्त: सुंदर व स्वच्छ शहर की परिकल्पना के तहत सफाई व्यवस्था में और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था देखने निगम आयुक्त अल सुबह शहर के वाडोर् में पहुंचे। सफाई कामगारों, सुपरवाइजर और अधिकारियों की मैदानी उपस्थिति देखने आयुक्त ने 8 किलोमीटर से भी अधिक साइकलिंग की। इस दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक हिदायत भी दी गई।

निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे साइकलिंग करते हुए घर से सीधे ग्रीन चौक, स्टेशन रोड,इंद्रिरा मार्केट, पटेल चौक,रायपुर नाका सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचे और सफाई कार्य का अवलोकन किया। लगभग दो घंटे से अधिक समय तक आयुक्त ने शहर रायपुर नाका होते हुए स्टेशन रोड, पोलसायपारा सहित बस्तियों का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,सुरेश भारती, राजू सिंह,मनोहर शिंदे उपस्थित थे।सायकिल निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य देखा उन्होंने स्वस्च्छ्ता दीदियों से कहा लोगो के घरों से अलग अलग कचरा एकत्रित करने को कहा गया।उन्होंने नागरिकों से समय पर कचरा कलेक्शन वाहन न पहुंचने की शिकायतों पर मातहतों से जानकारी ली।

इस दौरान आयुक्त प्रकाश सर्वे ने गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने को कहा। नागरिको एवं दुकानदारों के द्वारा दुकान बाहर सड़क व नालीयो पर कचरा फेंकने पर जुर्माना भी लगाने के निर्देश दिए। प्रमुख चौक, चौराहों एवं ठेला तथा गुमटी लगाने वाले लोगों को कचरा व्यवस्थित तरीके से डस्टबिन में रखने और स्वच्छता कर्मचारी को देने की हिदायत दी जा रही है।

सभी को स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है तथा दुकान के सामने एवं परिसर को स्वच्छ रखने कहा जा रहा है।आयुक्त दुर्ग शहर की परिकल्पना के तहत सफाई व्यवस्था में और बेहतर कार्य करने के निर्देश अधिकारी को दिए हैं।निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने प्रतिदिन निगम के विभिन्न क्षेत्रों, वार्डो एवं मोहल्लों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Exit mobile version