होटल रोमन पार्क के दस्तावेजों की जांच…सरप्राइज विजिट में पहुंचे प्रशिक्षु कमिश्नर, रेस्टोरेंट लाइसेंस से लेकर इन दस्तावेजों को खंगाला

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत शिवनाथ नदी के निकट हॉटल रोमन पार्क में प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी अधिकारियों के साथ औचक जांच करने पहुँचे।उन्होने हॉटल रोमन पार्क के संचालक से सम्पूर्ण दस्तावेज दिखने के लिए कहा,आयुक्त ने कागजातो की जांच की हुई।

बिल्डिंग परमिशन,भवन परमिशन,नगर निगम टैक्स, लायसेंस,गुमास्ता सहित रेस्टोरेंट लायसेंस की जांच करते हुए उन्होंने तत्काल संम्पूर्ण दस्तावेजो के साथ आज नगर पालिक निगम कार्यालयीन समय पर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।होटलो व अन्य के आवश्यक दस्तावेजो को जांचा जाएगा।

दस्तावेज पूरे न होने वाले होटलो पर होगी सख्त कार्रवाही।प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में हॉटल रोमन पार्क में अन्य दस्तावेजो की छानबीन की गई।इस दौरान कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, दुर्गेश गुप्ता,शुभम गोईंर सहित अन्य मौजूद रहें।आयुक्त ने कहा अधूरे दस्तावेजो वाले होटलों की निरन्तर जांच होगी।

Exit mobile version