सभापति और MIC मेंबर्स के साथ महापौर ने किया रिसाली के तालाबों का निरीक्षण… मेयर सिन्हा ने कहा- “सूर्य देवता को अर्ध देने वाले श्रद्धालुओं को मिले सुविधा”

रिसाली, दुर्ग। रिसाली में गुरूवार को महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर ने निगम क्षेत्र स्थित मरोदा डैम और तालाबों का निरीक्षण किया। निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। महापौर ने कहा कि बुधवार की रात से व्रत शुरू हो गया है। गुरूवार की सुबह महापौर सबसे पहले बीएसपी के मरोदा डैम पहुंची। उन्होंने वहां व्यवस्था सम्भाल रहे प्रभारी सहायक अभियंता गोपाल सिन्हा और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार को शाम को डैम और तालाब पहुंचने वाले व्रतधारियों को असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा।

महापौर ने लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। महापौर के साथ महापौर परिषद के सद्स्य अनिल देशमुख, जहीर अब्बास, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, संजू नेताम, परमेश्वर देवदास, डाॅ. सीमा साहू आदि उपस्थित थे। महापौर और सभापति केशव बंछोर ने मरोदा डेम के उबड़ खाबड़ तट को तत्काल जेसीबी बुलवाकर ठीक कराया। वहीं व्ही.आई.पी. नगर तालाब और हिंद नगर तालाब में रेत की बोरियों से घाट बनाने के निर्देश दिए। महापौर अपनी टीम के साथ रूआबांधा तालाब का भी निरीक्षण की।