अजब प्रेम की गजब कहानी: दो बच्चों की मां को रोते-रोते हुआ रिश्तेदार से प्यार, पति से तंग आकर प्रेमी संग रहने लगी लिव इन में, पर अब…

अजब प्रेम की गजब कहानी

चूरू: चूरू जिले में एक और महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर प्रेमी का हाथ थाम लिया है. वह अब पति से छुटकारा पाना चाहती है और प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. लेकिन समस्या है कि उसे उसके पति और परिजनों से धमकियां मिल रही है. इससे डरी दो बेटियों की इस मां ने अपने प्रेमी के साथ पुलिस के पास पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. महिला फिलहाल अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है.

चूरू एसपी दफ्तर पहुंची राजलदेसर की 27 वर्षीय सरिता ने बताया कि उनका परिवार अभी सिरोही रहता है. साल 2014 में उसकी शादी चूरू जिले में स्थित सालासर निवासी शख्स के साथ हुई थी. उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है. वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. 3 साल पहले पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया था.

उसके बाद जब वह घर के बाहर बैठकर रो रही थी तभी उसने पहली बार बीदासर के दड़ीबा गांव निवासी गोपाल प्रजापत (28) को देखा था. गोपाल उसकी रिशेतदारी में ही है. गोपाल ने उसे प्रभावित कर दिया. उसको लेकर अलग फिलिंग दिल में आने लगी. सरिता ने बताया कि करीब 7 महीने पहले गोपाल से उसकी दुबारा मुलाकात सुजानगढ़ के अस्पताल में हुई थी. उस समय दोनों बीमार थे और दवाई लेने अस्पताल गए थे. इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी.

इस बीच वह पति से परेशान होकर अपने पीहर में ही रह रही थी. बीते 9 फरवरी 2024 को वह अपनी एक बेटी को लेकर घर से निकल गई और गोपाल के साथ कोटा आ गई. 2 मार्च को दोनों सिरोही थाने पहुंचे. वहां उसने पति की हरकतों को बताकर अपने बयान दर्ज कराए. उसकी एक बेटी अभी भी उसके पति के पास है. बकौल सरिता अब वह गोपाल के साथ ही रहना चाहती है.

गोपाल ने बताया कि उसने बीकॉम तक पढ़ाई की है और वह अभी कोटा में अकाउंट्स का काम करता है. सरिता ने 10वीं तक पढ़ाई की है. सरिता अपनी मर्जी से उसके साथ लिव इन में रह रही है. लेकिन दोनों को लगातार धमकियां मिल रही है. उन्हें पुलिस सुरक्षा की दरकार है. क्योंकि उनकी जिंदगी को खतरा है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...

CG विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से: सदन...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर विधानसभा में चर्चा का...