बालोतरा। शहर में हर गली-चौराहे में खुले स्पा सेंटर में स्पा के नाम पर देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है. यहां आए दिन स्पा सेंटर से सैक्स रैकेट का खुलासा हो रहा है. ऐसा ही हुआ सोमवार को. जब पुलिस ने स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक को भेजा और उसने जो सच्चाई देखी वो स्पा सेंटर के काम से बिलकुल अलग थी.
यहां स्पा कराने जा रहे लोगों को लड़कियों का रेट भी बताया जा रहा था. जो पैसे देने के लिए राजी हो रहा था उसे पसंद की लड़की के साथ अलग कमरे में भेज दिया जाता था. बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने रेड मारी और 2 लड़कियों समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है.
बालोतरा डीएसपी धनफुल मीणा ने बालोतरा के नया बस स्टैंड स्थित ए वन स्पा सेंटर पर बोगस ग्राहक भेज कर भेजा गया जहां सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा था. जिस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेंटर से 2 लड़कियों व 2 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस एक्शन की भनक लगते ही अन्य स्पा सेंटर संचालक सेंटर पर ताला लगाकर मौके से गायब हो गए.
गौरतलब है कि बालोतरा ,पचपदरा में पहले भी कार्यवाही की गई थी, लेकिन वो स्पा सेंटर फिर से शुरू हो गए. डीएसपी ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक कार्य करने वालों को नहीं बक्शा जाएगा. आगे भी शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.