भिलाई। सेक्टर-6 के खेल मैदान में बंद पड़े फ्लड लाइट्स फिर से रोशन होंगे। श्री राम जन्म उत्सव समिति के पश्चिम प्रखंड अध्यक्ष तिलक राज यादव के प्रयास एवं नगर सेवाएं विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र के अभियांत्रिकी विद्युत् विभाग के सहयोग से सेक्टर-6 स्थित खेल मैदान के बंद पड़े फ्लड लाइट को चालू करवाया गया। प्रखंड के अध्यक्ष तिलक राज यादव, नगर सेवा विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक दिनेश से मुलाकात कर आवासीय परिसर के नागरिकों की समस्याओं से अवगत करवाया गया था।
बीएसपी प्रबंधन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए एवं बीएसपी कर्मचारी की सुविधाओं को देखते हुए विगत 2 वर्षों से बंद पड़े खेल मैदानों की एलइडी लाइट का मरम्मत करवाया। सेक्टर-6 का खेल मैदान एक बार फिर दूधिया रोशनी से जगमगाया l सेक्टर-6 मेंटेनेंस ऑफिस विद्युत प्रभारी राज किशोर प्रसाद, सीनियर तकनीशियन देवेंद्र पोहाने, दिलीप राणे, नंदू के कार्य कुशलता से बंद पड़े एलईडी लाइट का मेंटेनेंस कर उसे पुनः उपयोग में लाया गया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आवासीय परिसर के सभी नागरिक गण बीएसपी प्रबंधन का आभार जताया l