पाटन। वाहन चेकिंग के दौरान भिलाई 3 थाना द्वारा अर्पित वर्मा की गाड़ी को रोककर जांच की गई। इस दौरान यातायात नियम का उनल्लघन अर्पित वर्मा के द्वारा किया गया। बता दे कि अर्पित वर्मा मुख्यमंत्री ओएसडी आशीष वर्मा के पुत्र है। अर्पित ने इसकीं जानकारी अपने पिता आशीष वर्मा को दी।
इसके बाद उन्होंने फोन में ही पुलिस वालों से कहा कि जो नियम है उसी के अनुसार कार्रवाई करे। चाहे कोई भी हो नियम से बढ़कर कोई नही है। इसके बाद पुलिस ने 300 रुपये का फाइन रसीद काटा। जिसे जमा करने ओएसडी आशीष वर्मा स्वयं भिलाई 3 थाना पहुंचे और उक्त फाइन जमा किया। उन्होंने पुलिस वालों का भी सराहना करते हुवे धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए है।