छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय को बधाई देने का सिलसिला जारी: पूर्व मंत्री लखमा, प्रदेश कंवर समाज, विधायक रेणुका सिंह, आम नागरिकों समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को विभिन्न लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। सोमवार को कांग्रेस सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने नए CM विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की और उन्होंने साय को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित कीं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इनके अलावा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं भरतपुर- सोनहत विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने भी छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित कीं। अफसरों समेत आम नागरिकों ने भी उनको बधाई दी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी साय को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

कंवर समाज ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित उपाध्यक्ष सविता साय, थानसिंह दीवान, डॉ संदीप ठाकुर, उपेंद्र सिँह पैकरा, हरिराम पूजेरी, महासचिव नकुल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, सह सचिव धनेशवरी कंवर, अधिवक्ता कुंजबिहारी सिंह, कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम कंवर सहित महानगर रायपुर के अध्यक्ष मनोहर पैकरा, सचिव मनहरण पैकरा, छत्रपाल सोनवानी, ललित दीवान सहित समस्त जिलों के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों द्वारा विष्णुदेव साय के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रति कंवर आदिवासी समाज से माटी पुत्र को मुख्यमंत्री बनायें जाने पर कृतज्ञता सहित धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कहा है कि उन्हें विश्वास था कि साय साहब मुख्यमंत्री बनेंगे और जब से श्री विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनाये जाने की घोषणा हुई है तब से छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में रहने वाले कंवर समाज बहुत ज्यादा ख़ुश है एवं जिलों में खुशियाँ मना रहें है। श्री मिरी ने आगे कहा है कि श्री विष्णुदेव साय के राज्य के मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद समाज के प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलों के पदाधिकारी सहित अन्य प्रदेश के कंवर समाज पदाधिकारियों द्वारा समाज के किसान एवं माटी पुत्र से मिल कर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी जावेगी एवं समाज के प्रथम मुख्यमंत्री बनने पर उनका सम्मान भी किया जावेगा।

नागरिकों ने दी बधाईं
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह (पहुंना) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पंचायत एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात कर नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्हें बधाई एंव शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने शुभकामनाओं के लिए आम नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, कोन्टा के विधायक श्री कवासी लखमा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री भूषण लाल जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरला कोसरिया, विभिन्न अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई और शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंना में प्रदेश भर से आये विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने भेंटकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री साय से भेंट करने वालों में उनके गृह जिले जशपुर से आए विभिन्न जनजातीय सामाजिक संगठन, अन्य समाज के प्रतिनिधिमंडल के अलावा प्रदेश के सभी जिलों से आए विभिन्न सामाजिक सगठनों के लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनसे मिलने आए सभी संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में कंवर समाज, उरांव समाज, गोंड समाज, अघरिया समाज, रौनियार समाज, यादव समाज के साथ अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते तापमान 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक,...

CG- घर में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, मरी...

बिलासपुर. जिले के सीपत क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने...

CG Breaking : भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर नक्सलियों...

बीजापुर. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण...

गीता जयंती पर दुर्ग में “वर्तमान परिस्थितियों में गीता...

दुर्ग। गीता जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित वर्तमान परिस्थितियों में गीता की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम दुर्ग के सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह...

ट्रेंडिंग