CG – फोन पर मां को लव यू कहकर बेटे ने डैम में लगा दी छलांग: डैम में कूदकर युवक ने की आत्महत्या… मरने से पहले घरवालों को कॉल भी किया… सुसाइड नोट से मरने की वजह आई सामने

The son jumped into the dam by saying love you to his mother on the phone

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की युवक ने दर्री डैम में कूदकर जान दे दी है। युवक 8 फ़रवरी को अपने घर से निकला था जिसके बाद वो कभी लौटा ही नहीं। उस शाम मरने से पहले युवक ने अपने पिता को कॉल किया था। उसने पिता से फोन का स्पीकर चालू करने की बात कही, फिर अपनी मां को मोबाइल के पास बुलवाया और मां आई लव यू कहकर दर्री डैम में छलांग लगा दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम नकटीखार में CSEB के सेवानिवृत्त कर्मचारी गोविंद राठौर अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं। उनके 27 वर्षीय बेटे देवेंद्र राठौर ने आईटीआई की पढ़ाई की थी। वो सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहा था, जिसमें उसे लगातार असफलता हासिल हो रही थी, वहीं वो आगे की पढ़ाई रायपुर में करना चाहता था, लेकिन ये काम भी नहीं हो रहा था, जिसके कारण वो हताश हो गया था।

पुलिस को युवक की बाइक से 5 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मुझे हर काम में असफलता मिल रही है, जिससे मैं निराश हो गया हूं। मेरा किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है। मैं जीना नहीं चाहता, मैं तीसरी बार खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा हूं।

पुलिस ने कहा कि दर्री डैम के पास देवेंद्र ने अपनी बाइक खड़ी की और चाबी को अपनी पॉकेट में रखा। इसके बाद उसने पिता को फोन लगाया और स्पीकर पर मां से बात की। उसने कहा कि मैं दर्री डैम में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। गाड़ी को डैम के पास से ले लीजिएगा। अपनी मां से उसने कहा- आई लव यू, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, सॉरी मुझे माफ करना।

इसके बाद परिजनों ने तुरंत दर्री थाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों को डैम में उतारा, लेकिन लाश नहीं मिल सकी। शुक्रवार शाम को शव को ढूंढा जा सका। शव को डैम से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। दर्री पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है।

परिजनों ने बताया कि बुधवार को देवेंद्र घूमने का कहकर घर से निकला था और शाम को फोन पर उससे आखिरी बात बात हुई, जिसमें उसने सुसाइड करने का जिक्र किया। युवक का कॉल बुधवार शाम 7 बजकर 10 मिनट पर आया था। एएसआई ललित जायसवाल ने बताया कि बाइक की डिग्गी से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कजाकिस्तान में चमकी छत्तीसगढ़ की न्यायधानी की बेटी: यूथ...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ खिलाड़ी ने प्रदेश का मान बढ़ाया हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम ने कजाकिस्तान के अस्ताना में...

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ने 12वीं की टॉपर भावना...

दुर्ग। दुर्ग में साहू समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम सिरसा वार्ड नं 13 में छ.ग बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 95% के साथ पूरे...

कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय...

कांग्रेस पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण नगर पंचायत के कांग्रेस पार्षद के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस...

IPS GP सिंह की पुलिस विभाग में होगी जल्द...

रायपुर। भारतीय पुलिस सेवा के कंपल्सरी रिटायर किए गए अफसर जी.पी.सिंह की बहाली और विभाग में वापसी पर विचार चल रहा है। इस सिलसिले...

ट्रेंडिंग