भिलाई। मंच संचालक समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर होली मिलन सम्मान समारोह एवं लोक कला महोत्सव का आयोजन ग्राम जंजगिरी (चरोदा) में 8 अप्रैल को भव्य रुप से संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ अंचल के अनेकों जिले से आए रक्त देने वालों को मंच संचालक समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा रक्त वीर प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही कला साहित्य खेलकूद समाज सेवक नारी शक्ति सम्मान मेधावी छात्र छात्रा और छत्तीसगढ़ अंचल के अनेक लोक कलाकारों को मंच संचालक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा लोक कलाकार सम्मान नारी शक्ति सम्मान कर्मवीर सम्मान मित्रवर सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए।
अनेक जिलों से आए कवियों के द्वारा कविता पाठ रामायण मंडली जस झांकी फाग झांकी सुआ नित्य मंडली भजन संध्या रिकॉर्डिंग डांस एवं संध्याकालीन 1000 दीपों से भव्य महाआरती जस सम्राट पूरन साहू राजेश सिन्हा खिलेश यादव जैसे सुप्रसिद्ध गायकों के द्वारा संपन्न हुई कार्यक्रम में भागवताचार्य नारायण वैष्णव आसपास क्षेत्र के सभी सम्माननीय जनप्रतिनिधि समाज सेवक एवं ग्राम जंजगिरी के स्थानीय लोगों कि विशेष उपस्थिति रही बोल बम समिति युवा साथियों के द्वारा कार्यक्रम में भोजन व्यवस्थापक के रूप में विशेष सहयोग रहा और गांव के समस्त महिला समिति एवं समूह ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं विशाल जनसमुदाय ने मंच संचालक समिति की अनोखी पहल की जमकर प्रशंसा और तारीफ की मंच संचालक समिति छत्तीसगढ़ (उद्घोषकों) की सर्वप्रथम पंजीकृत संस्था है जिनमें पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिला से 500 मंच संचालक समिति के रूप में गठित हैं और हर साल ऐसा कार्यक्रम अलग-अलग जिले में कराते रहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश यदु प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन साहू प्रदेश तकनीकी संयोजक राजेश साहू (नन्हा शायर) दिल्ली फोर्स संयोजक श्री चंद्रशेखर परधनिया प्रदेश मीडिया प्रभारी अविनाश सपहा एवन साहू रवि यदु श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी महिला प्रकोष्ठ सीमा साहू महिला प्रकोष्ठ
प्रदेश पदाधिकारियों की देखरेख एवं मंच संचालक समिति जिला इकाई दुर्ग अध्यक्ष पवन डहरिया उपाध्यक्ष हरीश साहू सचिव सुमित यादव संरक्षक संजय मैथिल कोषाध्यक्ष ताराचंद गजपाल रवि मुठेल चेतन साहू सलाहकार मोहित शर्मा संदीप ठाकुर जी और मंच संचालक समिति के सभी साथियों द्वारा या कार्यक्रम भव्य रुप से संपन्न हुआ आमंत्रित कवियों में श्री मीर अली मीर जी ग्वाला प्रसाद यादव तिलक राज सिन्हा राज दुलारे नरेंद्र साहू पार्थ कमलेश पटेल अडहा सीमा साहू वेद कुमारी अन्य अन्य जिलों से सम्मिलित हुए।