दुर्ग में घर में घुस कर चोर ने उड़ाए 25 तोला जेवरात: काम पर गया था परिवार, घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ मिला… पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को इस जिले से दबोचा; जानिए पूरा मामला

दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में घर में घुस कर जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, दरबार मोखली निवासी खिलेन्द्र श्रीवास अपने से घर बुधवार को सुबह 07.00 बजे मनरेगा में काम करने के लिए अपने परिवार के साथ घर पर दरवाजा में संकल लगाकर निकल गया था। दोपहर करीब 12.30 बजे जब परिवार वापस घर आया तब देखा घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। ये मामला थाना रानीतराई का है।

आलमारी चेक करने पर पता लगा की आलमारी में रखे 25 तोला चाँदी जिसकी कीमत 12,000 रू बताई जा रही है, वो गायब था। शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ किया। तब पता चला की पूनम श्रीवास निवासी टाटीबंध रायपुर सुबह 11.00 बजे करीब घर में आया था। संदेही पूनम श्रीवास के खिलाफ प्राथी द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी का पता तलाश करने पर गरियाबंद में रहने की सूचना पुलिस को मिली। गरियाबंद से आरोपी पूनम श्रीवास को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 25 तोला चाँदी जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी पूनम श्रीवास, पिता पुरुशोत्तम श्रीवास, उम्र 35 वर्श, निवासी टाटीबंध पीतला मंदिर के पास, रायपुर के खिलाफ की धारा 454,380 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी से 25 तोला चाँदी जब्त किया गया है।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की घटनाओं को नियंत्रण करते हुए यंत प्रतिशत बरामदगी के निर्देश दिए गए थे। निर्देश को ध्यान में रखते हुए थाना में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग