फोन पर महिला SDM करते रह गई सर-सर, इधर युवक ने दी जूते से मारने की धमकी, देता रहा गलियां

फोन पर महिला SDM करते रह गई सर-सर, इधर युवक ने दी जूते से मारने की धमकी, देता रहा गलियां

डेस्क। UP के देवरीया से एक बड़ा हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक शख्स ने एसडीएम संगीता राघव को फोन पर खुलेआम धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने संजय नाम बताने वाले आदमी के खिलाफ FIR दर्ज की है। शख्स ने फोन पर बदतमीजी करते हुए कहा कि गाली छोड़ो, हम तुम्हें जूते से मारेंगे। इसके अलावा भी शख्स ने अभद्र शब्द बोले। उसने संगीता के सीनियर अधिकारियों का नाम लेकर भी SDM को धमकाया। एसडीएम की ओर से नकुड़ कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर FIR दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

SDM महिला अधिकारी को दी धमकी
दरअसल SDM संगीता के पास बीनपुर गांव में रहने वाले हरेंद्र सिंह से जुड़े एक मामले में सिफारिश के लिए कॉल आया था। सिफारिश के लिए फोन करने वाले ने अपना नाम संजय सिंह बताया। SDM संगीता फोन करने वाले संजय सिंह को ‘सर’ कहकर संबोधित कर रही थीं इसके बावजूद वो बड़े अधिकारियों का नाम लेकर संगीता को अरदब में लेने की कोशिश करता रहा और लगातार धमकी भरी भाषा में बात जारी रखी। फोन करने वाले ने इतना भी लिहाज नहीं किया कि वो एक महिला अधिकारी से बात कर रहा है।

SDM संगीता राघव को जूते से मारने की धमकी
ये पूरा मामला कुछ ऐसा था कि आरोपी संजय सिंह ने जब SDM संगीता राघव को कॉल किया तो पहले तो उसने हरेंद्र सिंह के लिए सिफारिश की फिर कुछ देर बाद ही वो बदसलूकी पर उतर आया। उसने अपनी सारी हदें पार करते हुए SDM के साथ गाली गलौज की और फिर जूता मारकर सिर फोड़ देने की धमकी दे डाली। महिला अधिकारी के लगातार समझाने के बावजूद वो नहीं रुका और उसने फोन पर धमकियां देना जारी रखा।

सिफारिश के लिए किया था आरोपी ने कॉल
आरोपी संजय सिंह ने SDM को कई बड़े अधिकारियों के नाम लेकर धमकी दी। वो लगातार किसी सिफारिश के तहत महिला अधिकारी को डराता-धमकाता रहा। इसके बाद आरोपी ने संगीता को सहारनपुर जिले में चक्का जाम करने की भी धमकी दे डाली। कई बार टोकते रहने पर भी वो एसडीएम को बुरा भला कहता रहा। इस बात की उसे ना कोई शर्म थी ना ही उसने कोई लिहाज किया।

नंबर से होगी आरोपी की तलाश
पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धमकी देने वाले देवरिया निवासी संजय सिंह के खिलाफ नकुड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है। महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने नंबर की जानकारी तो जुटा ली है। अब इसे कौन इस्तेमाल कर रहा था इस बात का पता लगाया जाएगा। साथ ही पुलिस ने एक टीम को देवरिया के लिए भी रवाना कर दिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस यात्रियों से लाखाें की लूटपाट, पीड़ितों ने राजनांदगांव...

राजनांदगांव. नागपुर से रायपुर आ रही बस में यात्रियों से लूटपाट का मामला सामने आया है. नागपुर बस स्टैंड से कुछ दूर में अज्ञात...

छत्तीसगढ़ में खत्म होगा नक्सलवाद: साय सरकार के नेतृत्व...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के प्रयासों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। सरकार द्वारा लागू...

भाजपा प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप, वीडियो हो...

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं को स्थानीय वार्डवासियों ने मिठाई और नगद...

मतदान से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। चेकिंग अभियान के दौरान आबकारी विभाग की स्टेट...

ट्रेंडिंग