मणिपुर घटना के प्रदर्शन से घर लौट रही थी महिला, घर जाने के लिए बुक की रैपिडो, यात्रा के दौरान ड्राइवर करने लगा मास्टरबेटिंग, राइड खत्म होने के बाद ड्राइवर लगातार करता रहा कॉल और मेसेज, फिर…

मणिपुर घटना के प्रदर्शन से घर लौट रही थी महिला, घर जाने के लिए बुक की रैपिडो

क्राइम डेस्क। कर्नाटक में एक महिला कार्यकर्ता ने रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर पर राइड के बीच मास्टरबेटिंग और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। महिला ने ट्विटर पर पूरे वाकये के बारे में लिखा कि वह टाउन हॉल में मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रही थी। महिला ने बताया कि ऑटो रिक्शा राइड कई बार कैंसल होने के चलते उसे मजबूरन बाइक राइड लेनी पड़ी।

युवती ने बताया, ‘ड्राइवर दूसरी बाइक से आया था और उसने बताया कि रैपिडो बाइक ऐप पर रजिस्टर बाइक सर्विस के लिए गई है। मैं अपनी बुकिंग कंफर्म की और रैपिडो बाइक से घर के लिए निकल पड़ी।’

रास्ते में मास्टरबेटिंग करने लगा ड्राइवर
महिला ने आगे बताया, ‘सफर के दौरान वह मुझे सुनसान इलाके में ले गया जहां आस-पास दूसरे वाहन नहीं दिख रहे थे। ड्राइवर एक हाथ से बाइक चलाने लगा और दूसरे हाथ से मास्टरबेटिंग करने लगा। अपनी सुरक्षा के डर से मैं पूरे रास्ते चुप रही।’

पीड़िता ने लिखा, ‘मैंने घर की लोकेशन छिपाने के लिए उसे कुछ दूर पहले छोड़ने के लिए कहा। राइड खत्म होने के बाद उसने लगातार कॉल और वॉट्सऐप पर मेसेज करना शुरू कर दिया। हैरेसमेंट रोकने के लिए मुझे उसका नंबर ब्लॉक करना पड़ा।’

महिला ने रैपिडो से किए सवाल
रैपिडो से सवाल पूछते हुए महिला ने लिखा, ‘आप बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए क्या मापदंड अपनाते हैं? आपके यूजर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जो लोग आपकी सर्विस ले रहे हैं उन्हें सेफ ट्रैवल के लिए भरोसा दिलाइए। वह मुझे अब भी अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा है।’ महिला ने रैपिडो ड्राइवर के वॉट्सऐप मेसेज का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया।

महिला के आरोप का जवाब देते हुए बेंगलुरु पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल ने यूजर का कॉन्टैक्ट मांगा। एक ट्वीट में, सिटी पुलिस ने लिखा, ‘हमने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एसजे पार्क पुलिस थाने को सूचित किया है, कृपया अपना संपर्क नंबर डीएम करें।’

Exit mobile version