महिला सशक्तिकरण की टीम ने महिलाओं को दी मितान योजना की जानकारी; MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने समझाया क्या-क्या लाभ घर बैठे मिलेगा

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह महिला सशक्तिकरण टीम महिलाओं को मितान योजना के बारे में जानकारी दे रही है। पार्षद और MIC मेंबर रीता सिंह गेरा ने महिलओं को समझाया की इस योजना से क्या-क्या लाभ घर बैठे मिलेगा। ताकि इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग उठा सकें और घर बैठे मितान योजना का लाभ जनमानस तक पहुंच सके।

Exit mobile version