युवक ने कराया था OYO में रूम बुक, गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा था रूम… खाना लेने निकला तो हो गया फरार… बेड के नीचे ऐसी हालत में मिली प्रेमिका

नई दिल्ली। झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ओयो होटल (Oyo hotel) के एक लॉज से 24 वर्षीय महिला का शव बरामद (Woman Body Recovered) किया गया है। महिला का शव लॉज के कमरा नंबर 101 से मिला है। मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाने की पुलिस (Jharkhand Police) मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय कांति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के गलुडीह की रहने वाली थी. होटल में कमरा बुक कराने वाला युवक महिला का प्रेमी था और वह कोलकाता का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जब पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खगाले तो पाया एक युवक होटल से तेजी से भागते नजर आ रहा है।

लेकिन शुरुआती जांच के बाद कुछ ऐसी बातें भी सामने आई हैं, जिसके बाद होटल प्रबंधन पर पुलिस का शक भी गहरा गया है। होटल संचालक ने पुलिस को बताया है कि महिला कोलकाता के डायमंड हार्बर निवासी मैनुद्दीन पलावन नाम के युवक के साथ दोपहर करीब साढ़े बारह बजे होटल पहुंची थी. दोनों कमरा क्रमांक 101 में ठहरे हुए थे।

मैनुद्दीन होटल के कमरे में जाने कुछ देर बाद खाना लेने गया था और वो वापस नहीं लौटा। होटल मैनेजर का कहना है कि उसने महिला की गला दबाकर हत्या की और फिर होटल से फरार हो गया। वहीं, होटल संचालक दिलीप घोष और होटल के कुछ कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही होटल का एंट्री रजिस्टर (entry register) भी जब्त कर लिया है. मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, 5 डिग्री...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. उत्तर की हवाओं के चलते तापमान 4-5 डिग्री लुढ़का है. मौसम विभाग के मुताबिक,...

CG- घर में बंदन में रंगे नींबू, मिर्च, मरी...

बिलासपुर. जिले के सीपत क्षेत्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ग्राम देवरी में रहने वाले ग्रामीण के घर किसी ने...

CG Breaking : भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण कर नक्सलियों...

बीजापुर. नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले नक्सली बीजापुर में तांडव मचा रहे हैं. आज फिर नक्सलियों ने एक भाजपा कार्यकर्ता का अपहरण...

CG – भ्रष्टाचार मामले में राज्य सरकार की बड़ी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज बड़ी कार्रवाई हुई है। दो CMO सहित 5 को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे की डोंगरगढ़ नगर...

ट्रेंडिंग