CG में तो ये गजब हो गया! व्यापारी के घर हुई चोरी… जांच करने पहुंची पुलिस तो पलंग के नीचे मिला कुबेर का खजाना… नोट गिनने कई बैंको से मंगवानी पड़ी मशीन, 2 करोड़ से ज्यादा मिले कैश

व्यापारी के घर हुई चोरी… जांच करने पहुंची पुलिस तो पलंग के नीचे मिला कुबेर का खजाना

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां के भटगांव में एक कारोबारी ने सुबह के वक्त पुलिस में घर से 10 लाख रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। लेकिन जांच के लिए जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उनके होेश उड़ गये। जीं हां जिस व्यापारी के घर से 15 लाख रूपये की चोरी हुई थी, उसी व्यापारी के बेटे के कमरे से पुलिस ने 2 करोड़ 76 हजार 400 रूपये बरामद किये गये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने रकम जप्त कर ली है। यह मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, भटगांव के प्रतिष्ठित शोभित नामदेव के घर चोरी हुई। पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद सोने चला गया। तड़के 4 से 5 बजे के बीच अज्ञात चोर घर में घुसा। पूजा घर में रखी अलमारी से चोर 15 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इधर सुबह व्यापारी को चोरी की घटना का पता चला। इसके बाद उसने भटगांव थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब पुलिस को व्यापारी के कमरे में पलंग के नीचे से 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए कैश मिले। इतनी बड़ी रकम इस तरह से पलंग के नीचे छिपाकर रखा हुआ देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मोटी रकम को देखते हुए गिनती के लिए बैंक से बात कर नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई।

बताया जा रहा है कि रकम ज्यादा होने के चलते सारंगढ़, सरसींवा, बिलाईगढ़ के बैंक से मशीन मंगवाई गई। नोटों की गिनती करवाई गई। गिनती में कुल 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपये नगद मिले। घर में इतनी रकम मिलने के बाद व्यापारी और पुत्र में इस बात को लेकर बहस भी हो गई।

व्यापारी मोटी रकम घर में ही रखने की बात पर अपने बेटे पर बिफर पड़े। इतनी रकम का स्त्रोत क्या है? और यह कहां से आई इसकी जांच के लिए एसपी आशुतोष सिंह के निर्देश पर भटगांव पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लिखा है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी है। आशंका यह भी है कि हो सकता है चोर को घर मे रखें मोटे कैश की जानकारी हो। बहरहाल पुलिस ने चोरी का मामला अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कर लिया है। व्यापारी शोभित नामदेव जनरल स्टोर्स एंड बुक डिपो का मालिक है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में खुले में संचालित चिकन-मटन दुकानों को हटाने...

भिलाई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा सोमवार को *भिलाई नगर निगम के जोन क्रमांक 01 के आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया,...

रिसाली निगम के पार्षद टीकम साहू का निधन, आज...

भिलाई। रिसाली निगम के वार्ड 2 रूआबांधा बस्ती के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह...

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...