भिलाई में PHE विभाग के इंजीनियर के घर लाखों की चोरी… मकान का ताला तोड़कर ज्वेलरी और कैश लेकर पार हो गए चोर… जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। पीएचई विभाग के इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान अज्ञात ने पार कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई किया है।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि तालपुरी ए ब्लाक 316 निवासी पीएचई महासमुंद विभाग में कार्यपालन अभियंता पद पर शंकर धकाते पदस्थ है। 25 अक्टूबर को परिवार समेत महासमुंद अपने शासकीय आवास गए थे। 29 अक्टूबर को पीड़ित के भाई देवनाथ धकाते ने फोन पर शंकर को मकान में चोरी की जानकारी दी। पीड़ित महासमुंद से वापस अपने घर पहुंचा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। मकान के आलमारी से बेग, मंगलसूत्र, 4 नग चुड़ी , दो कंगन, चंद्र कड़ी, नथनी एवं काली पोत (1 तोला), चेन , अंगूठी, नेकलेस समेत चांदी के जेवरात गयाब मिला। पीड़ित के पत्नी के बैग में रखे नगदी एक लाख और अलग से आलमारी के लॉकर में 1 लाख रुपए भी पार हो गया। वहीं 76 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो गया है। मकान से कुल 2 लाख 76 हजार रुपए की चोरी हुई है।

डीजीएम के भाई के मकान में भी चोरी
बीएसपी डीजीएम के भाई के सूने मकान का ताला तोड़कर सामान पार करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि ए ब्लाक तालपुरी रोज 243 निवासी संजय कुमार नायक बीएसपी डीजीएम के पद पर है। शिकायतकर्ता का भाई प्रकाश कुमार नायक परिवार के साथ 28 अक्टूबर भुवनेश्वर गया। 29 अक्टूबर की शाम भाई के पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि प्रकाश के मकान का दरवाजा खुला हुआ है। अपने भाई के मकान जाकर डीजीएम ने देखा तो गेट का ताला टूटा पड़ मिला । मकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। कितने का सामान पार किया गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

Exit mobile version