CG – दुर्गा विसर्जन में जमकर हुआ बवाल: पहले झांकी निकालने के लिए दो गुटों में हुआ विवाद… रॉड, डंडा और पत्थर लेकर एक दूसरे पर किया हमला… DJ गाड़ी में भी की तोड़फोड़, दोनो पक्षों के ऊपर 307 का मामला दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार, देखिए VIDEO

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव और तोड़फोड़ का सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक बीच सड़क में हाथों में डंडे, लोहे के रॉड और ईंट पत्थर से साउंड सिस्टम की गाड़ी पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे है। इस घटना में कई लोगों के सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट भी आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनो पक्षों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर 11 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में कुछ नाबालिक भी है। बताया जा रहा है की देवकीनंदन चौक से लेकर जूना बिलासपुर तक जगह-जगह झांकियां सजी थी। सिटी कोतवाली चौक से दुर्गा समितियों को बारी-बारी से प्रवेश कराया जा रहा था। यह सिलसिला तड़के तीन से चार बजे तक चला और झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर लगी रही।

शनिचरी बाजार और कुदुदंड दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों के बीच सुबह करीब 4 बजे विवाद में मारपीट हो गई। इसके करीब 6 बजे फिर से दूसरे पक्ष ने बदला लेने की नियत से हमला कर दिया। दनों पक्ष पहले आगे जाने की बात पर अड़े थे, जिसके चलते यह विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवक लाठी और रॉड लेकर एक-दूसरे के साथ भीड़ गए। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पहले पक्ष से अभिजीत तिवारी ने हिमांशु राय, शैलेष, पारस सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष से शैलेष कश्यप ने नवीन तिवारी, विजय गुप्ता और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

दो पक्षों में हुए विवाद और पथराव के बाद तोड़फोड़ का VIDEO सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें युवकों की लाठी-डंडा और रॉड लेकर तोड़फोड़ और पथराव करते दिख रहे हैं। युवकों की भीड़ डीजे और लाइट के साथ ही दूसरी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं। VIDEO वायरल होने के बाद पुलिस की व्यवस्था पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया में पुलिस के खिलाफ कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

घटना की गंभीरता व जिस तरह से हमला किया गया उसकी प्रकृति को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने दोनो पक्षो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश के बाद शहर के सारा थाना प्रभारियों के साथ ही एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम के साथ निकले। पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में दबिश देकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में कुछ नाबालिक भी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओडिसा के संबलपुर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का रोड...

संबलपुर, ओडिशा। छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को ओडिशा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। संबलपुर में भाजपा ने बाइक रैली निकाली। मां समलेश्वरी...

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान...

गिरिडीह , झारखंड। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी बनाए गए हैं। यहाँ वह लगातार...

CG – मामूली सी विवाद में 10 साल के...

मामूली सी विवाद में 10 साल के बच्चे ने मौत को लगा लिया गले डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने...

ट्रेंडिंग