बस में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा

दुर्ग. बस गैरेज के सामने खड़े मनीष ट्रैवल की बस वाहन क्रमांक CG07 E 8980 में देर रात आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से तुरंत अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. यह घटना चिखली की है.

आग पर काबू पाने में एक अग्निशमन गाड़ी पानी/फोम का उपयोग किया गया और आग को आसपास की गैरेजों की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन दल प्रभारी धन्नू राम यादव, अग्निशमन कर्मी संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल की टीम ने आगजनी स्थान पर पहुंचकर आग को समय पर काबू पाया. स्पॉट पर किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

Exit mobile version