There will be a big change in the Chhattisgarh Congress team

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव लगभग तय हैं। शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात के बाद सरगुजिया अध्यक्ष की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है।

दिल्ली से रायपुर लौटने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि, संगठन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष से विस्तार से चर्चा हुई है। प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान भूपेश बघेल ने अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की ओर भी इशारा किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन में बदलाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इनपुट दे दिए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीच कई बार खींचतान की खबरें भी आती रही है।

टिकट बंटवारे को लेकर लॉबिंग भी शुरू
आपको यह भी बता दें कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर लॉबिंग भी शुरू हो चुकी है। प्रदेश के कांग्रेस संगठन में अगर बदलाव हुआ तो टिकटों के बंटवारे पर इसका सीधा असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राय इस टिकट बंटवारे में महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में संगठन में ऐसे लोगों को प्रमुख पद सौंपे जा सकते हैं जो इस मुद्दे पर एकमत होकर काम कर सकें।

अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी
अमरजीत भगत को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की भी खबर फैल रही है। आपको बता दें कि वह इस समय प्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री भी हैं। इसके साथ ही अमरजीत भगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी भी माने जाते हैं।

