भिलाई में “भोले बाबा की बारात” के 16वें साल भव्य होगा आयोजन: विभिन्न राज्यों के 150 से ज्यादा झांकी, भजन सम्राट दुकालू यादव देंगे संगीतमय भजन की प्रस्तुति… बोल बम कल्याण एवं सेवा समिति की बैठक संपन्न

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार में आज हनुमान चालीसा प्रारम्भ कर बोल बम कल्याण एवं सेवा समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रमुख पदाधिकारी, महिलाएं शामिल हुए। इस बैठक में भोले बाबा की बारात की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। समिति इस बार कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बहुत कुछ खास करने वाली है। भिलाई में भोले बाबा की बारात का ये 16वां साल है। बैठक में इस बारे में भी चर्चा हुई कि किस प्रकार वार्ड के हर एक व्यक्ति तक बाबा की बारात का कार्ड पहुंचाया जाएगा। बैठक में इस बात पर ध्यान दिया गया कि अन्य प्रदेशों की भी मशहूर झांकियां को बाबा की बारात में शामिल किया जाए।

समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, इस बार भी बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती की बारात 8 फरवरी को इंदिरा नगर हथखोज से बाबा की भव्य बारात निकाली जाएगी। बारात में भजन सम्राट दुकालू यादव द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। इस बार बाबा की बारात में छह प्रदेशों की विशाल झांकियां भी देखने को मिलेगी। भगवान भोलेनाथ को दूल्हे के रूप में जनमानस दर्शन प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा समुद्र मंथन करने की झांकी, लक्ष्मण जी की मूर्छित झांकी भी शामिल रहेगी। आंध्रप्रदेश के दल के 51 सदस्यों द्वारा बाबा भोलेनाथ के कोया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

भोले बाबा की बारात में ये रहेगा खास…

  • बाबा भोलेनाथ की नीलकंठ स्वरूप की झांकी
  • देव-दानव, नर-नारी, रिछ वानर की झांकी
  • राजस्थान के कलाकारों की रंगारंग आतिशबाजी
  • देश के अलग-अलग जिलों के 161 झांकियां जिसमें राउत नाचा, पंथी नाचा सुआ गीत अन्य यूपी के अखाड़ा प्रमुख रहेगा
  • छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के कल्चर को भी झांकियां द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा
  • राम रावण, विभीषण, अंगद, नंदी बाबा की भी झांकी नजर आएगी

बैठक में मुख्य रूप से मुकेश शर्मा, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिश्रा, राकेश प्रसाद, प्रशांत कुमार, विनोद गुप्ता, प्रकाश सिंह, संतोष चौहान, गौरव, यशवंत यादव, विनय मानिकपुरी, प्रदीप सोनी, प्रभा कुशवाहा, मंजू मिश्रा, लक्ष्मी, पुष्पा सिंह, विजयंती कौर, सरस्वती साहू, ईश्वरी चंद्राकर, माया मानिकपुरी, सुशीला समेत  अन्य शामिल थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दीपावली की रात काली और गौरी पूजन में शामिल...

भिलाई। दीपावली की रात वैशाली नगर विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में परंपरानुसार गौरी-गौरा विवाह का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मिट्टी के बने...

BSP क्वार्टर में लगी आग, पांच गाड़ियां जलकर खाक,...

भिलाई। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 2 में सड़क 16 ब्लॉक 62GH में शनिवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लगने से इलाके में हड़कंप मच...

बलरामपुर पुलिस कस्टडी में मौत मामला, कल प्रदेशभर में...

रायपुर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। बलरामपुर हिंसा मामले में 3 नवंबर...

विधायक गजेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर...

दुर्ग। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। विधायक यादव कसारिडीह शीतला मंदिर...

ट्रेंडिंग