भिलाई। रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में असिस्टेंट लोको पायलट के 3 हजार 937 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण में 1192 पदों पर भर्ती होगी। बिलासपुर जोन की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने कहा कि इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। रेलवे बोर्ड के द्वारा नियुक्तियां की जाएंगी। इसकी प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी।

खास बात ये है कि, इसके लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं परंतु ITI डिप्लोमा होना जरुरी है। इटियेरा ने रनिंग स्टाफ की समस्या और खाली पदों को लेकर स्थिति साफ की। महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर जोन की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि रेलवे जोन में सुरक्षा और संरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर तेजी से काम किया जा रहा है।

इटियेरा ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड से बिलासपुर जोन के 3973 असिस्टेंड लोको पायलट के खाली पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में 1192 पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन पदों में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिक (10वीं)/एसएसएलसी,ITI अनिवार्य है। नीनू इटियेरा ने कहा कि यही वजह है कि यात्री सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर जोन के अलग-अलग मंडल में काम चल रहा है। ब्लॉक के दौरान कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है। इस वजह से ट्रेनों को स्थगित या रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

रेलवे जोन महाप्रबंधक ने कहा कि जोन के रनिंग स्टाफ की ड्यूटी टाइम और रेस्ट को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लोको इंस्पेक्टर हर लोको पायलट की ड्यूटी को ध्यान में रखते हैं। यहां तक की उनके आराम समेत अन्य सुविधाओं को लेकर उनके परिवार के लोगों से भी काउंसिलिंग की जाती है। रनिंग स्टाफ के मामले में हम गंभीर है।


