Bhilai टाउनशिप के इन सेक्टर एरिया में 12 फरवरी से 17 फरवरी तक बिजली रहेगी गुल, जानिए क्यों

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 12 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगी।

तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैंः- 12 फरवरी 2024 को सेक्टर-5 व इंदिरा प्लेस, 13 फरवरी 2024 को सेक्टर-3, 14 फरवरी 2024 को सेक्टर-01 तथा सेक्टर-2 व 6 के कुछ हिस्से, सीईजेड, 16 फरवरी 2024 को कैम्प एरिया व खुर्सीपार जोन-1। दिनांक 15 व 17 फरवरी 2024 को विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य के लंबित कार्य संपादित किये जायेंगे, इस दौरान भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

उपरोक्त क्षेत्रों में उल्लेखित दिनांकों को प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हेमा मालिनी पहुंची छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समरोह...

रायगढ़। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस, मशहूर नृत्यांगना और मथुरा से भाजपा की सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंची। यहां वे रायगढ़ में आयोजित...

CM साय ने चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ: रायगढ़...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की संगीत एवं कलाधानी नगरी कहलाने वाली रायगढ़ में शनिवार को 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज CM साय ने...

भिलाई में इलेक्ट्रिक सिटी बसों के लिए 7 करोड़...

भिलाई। भिलाई-दुर्ग वासियों को जल्द इलेक्ट्रिक सिटी बस की सौगातें मिलने वाली है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से भिलाईवासियों को 50...

CM साय का रायगढ़ दौरा: प्रयास आवासीय स्कूल का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान...

ट्रेंडिंग