बिलासपुर। बिलासपुर से नागपुर रूट और नागपुर से बिलासपुर रूट के में यात्रा करने वालों के लिए जरुरी खबर है। आज गुरुवार यानि 15 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855 ) एवं इतवारी से रवाना होने वाली इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12856) रद्द रहेगी।


रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया की रैक अनूपलब्धता के कारण ये ट्रेंस आज रद्द रहेगी। बिलासपुर से दोहपर 15:50 बजे छूट कर 22:55 बजे नागपुर पहुँचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855) और सुबह 06:30 बजे नागपुर से छूट कर 13:20 को बिलासपुर पहुँचने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12856 ) कैंसिल रहेगी।


