भिलाई का ये व्यस्त चौक आज से 8 दिनों तक रहेगा बंद; सामने आई ये बड़ी वजह; जानिए अल्टरनेटिव मार्ग

  • लोड टेस्टिंग के चलते लिया गया निर्णय
  • कलेक्टर मीणा ने किया था निरिक्षण
  • 31 मार्च से शुरू हो जाएगा सुपेला फ्लाईओवर
  • नगर निगम भिलाई कटिंग का कर सकते है इस्तेमाल
  • सभी फ्लाईओवर के निर्माण का SDM लेंगे डेली रिपोर्ट

भिलाई। भिलाई के व्यस्त चौराहों में से एक सुपेला चौक आज से आने वाले 8 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान यहां से आवागमन पूर्णता प्रतिबंद रहेगा। इसका कारण NH-53 में हो रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के अंतर्गत सुपेला चौक ओवर ब्रिज के ऊपर लोड टेस्टिंग है। दुर्ग यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, गदा चौक सुपेला की ओर से आने वाले वाहन चालक दुर्ग -आकाशगंगा जाने के लिए नगर निगम कटिंग का इस्तेमाल करें।

लोड टेस्टिंग के चलते लिया गया निर्णय
आपको बता दें, बीते दिन दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने NH 53 में बन रहे चार फ्लाईओवर का निरिक्षण किया था। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी से सभी फ्लाईओवर की डेडलाइन भी मांगी। जिसपर एजेंसी ने सुपेला फ्लाई फ्लाईओवर को शुरू करने की डेडलाइन 31 मार्च 2023 दी है। 31 मार्च से इस ब्रिज को शुरू करना है। एजेंसी अब ब्रिज का लोड टेस्टिंग करने जा रही है। इसके चलते जिला प्रशासन ने गदा चौक से आकाश गंगा की तरफ जाने वाले मार्ग को 11 मार्च से 18 मार्च तक 8 दिन के लिए बंद कर दिया है।

कलेक्टर मीणा ने किया था निरिक्षण
फ्लाई ओवर के निर्माण की स्थिति और निर्माण एजेंसी से डेडलाइन तय करने के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा शुक्रवार को सुपेला चौक पहुंचे। उन्होंने ब्रिज के ऊपर से लेकर नीचे तक के सभी निर्माण को देखा। इसके बाद कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से पूछा कि वो उन्हें लिखित में दें कि, वो चारों फ्लाईओवर ब्रिज को कब तक शुरू कर देंगे। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि वो सुपेला ओवर ब्रिज को 31 मार्च तक कंप्लीट कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अन्य ब्रिज की डेट भी कलेक्टर को लिखित में दी।

सभी फ्लाईओवर के निर्माण का SDM लेंगे डेली रिपोर्ट
अब एसडीएम देखेंगे कि हर दिन प्लान के मुताबिक काम हो रहा है या नहीं, एसडीएम इसके लिए मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। वे यह देखेंगे कि एजेंसी को काम तेजी से पूरा करने के लिए कितने लेबर लगाने थे और कितने लेबर मौके पर काम कर रहे हैं। वे हर दिन शेड्यूल के मुताबिक निर्धारित काम की मानिटरिंग भी करेंगे। कलेक्टर भी हफ्ते में एक बार एनएच में बन रहे फ्लाईओवर्स की मानिटरिंग करेंगे। इस दौरान एनएच के अधिकारियों के साथ एसडीएम मुकेश रावटे तथा जागेश्वर कौशल एवं ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी...

भिलाई। भिलाई में ग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर, आप भी ग्रेजुएट हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी तलाश...

भिलाई में 28 से होने जा रहा सबसे बड़ा...

भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट...

झारखंड की कमान संभाले विधायक ललित चंद्राकर: बोले –...

डेस्क। आज झारखंड प्रवास के दौरान दुमका लोक सभा क्षेत्र सारठ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बसाहा मंडल चित्रा मंडल, पथारडा में लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन...

छत्तीसगढ़ में जुआरियों के फड़ पर रेड: पुलिस ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने राजातालाब क्षेत्र में जुआ खेलते 10 आरोपी को...

ट्रेंडिंग