रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन का तिथि निटक आ गई है। युवा एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी हो गयी है। फार्म आनलाइन भरा जायेगा। फार्म भरने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पोर्टल का लोकार्पण करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार को हर महीने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। 01 अप्रैल से प्रदेश के पात्र बेरोजगरों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा और वेब पोर्टल के माध्यम से इस योजना की सतत निगरानी भी की जाएगी।फार्म भरने के दौरान आपको किन बातों को रखना है ख्याल, फार्म सब्मिट होने के बाद किन दस्तावेजों को सुरक्षित रखना होगा जरूरी।
डायरेक्ट लिंक
https://berojgaribhatta.cg.nic.in/
पूरी विस्तृत जानकारी देखिये..