भिलाई के इस अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप, महिला की हो गई मौत… भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने की जांच की मांग; जानिए पूरा मामला

भिलाई। भिलाई में अस्पताल प्रबंधन पर इलाज पर लापरवाही का आरोप लगा है। भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष एवं आदिवासी नेता एमडी ठाकुर ने चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल भिलाई प्रबंधन द्वारा लापरवाही के चलते एक महिला की मौत हो गई ऐसा आरोप लगाया है और साथ ही कहा है कि महिला की मौत पर अस्पताल ना कोई संतोषजनक जवाब दे रहा है और नहीं सही ढंग से बात कर रहा है पूरा मामला गोलमाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल भिलाई की लापरवाही के चलते एक युवती की मौत हो गई। युवती के पति बहादुर नेताम के अनुसार अंतागढ़ कॉलेज में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत 27 वर्षीय रानी नेताम नेताम को विगत रविवार को शरीर दर्द और हल्का सिकलिंग के चलते उपचार हेतु चन्दूलाल चन्द्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सको की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई।

उनके रिश्तेदार और केंद्रीय गोंड महासभा के अध्यक्ष एम डी ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि नवयुवती की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापवाही के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि जब इस सन्दर्भ में अस्पताल प्रबंधन से बात किया तो उन्होंने गोल मोल जवाब दिया और सही तरीके से बात नहीं की। श्री ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। अगर पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज नही किया, तो हॉस्पिटल का घेराव किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो चक्का जाम कर न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी।

उच्च स्तरीय जांच की मांग
अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकोंकी लापरवाही से अन्तागढ़ की सामान्य बीमारी से पीड़ित महिला रानी नेताम की चार दिन बाद मौत हो जाना अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एम डी ठाकुर महिला की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार के...

बलौदाबाजार। अंबुजा सीमेंट की चुना पत्थर खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में आयोजित जनसुनवाई सोमवार को ग्राम मोपर के शासकीय हाई...

भिलाई: सेक्टर-9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में धार्मिक...

भिलाई। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर ट्रस्ट ‘माधव प्रसाद – गजरा बाई ट्रस्ट’ की विशेष बैठक पुजारियों और बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ...

छत्तीसगढ़: पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना...

CM साय ने बटन दबाकर किया योजना का शुभारंभ प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 हितग्राही शामिल दुर्ग जिले के 29573 हितग्राही होंगे लाभान्वित दुर्ग। छत्तीसगढ़...

दुर्ग बना हादसों का गढ़: सड़क क्रॉस कर रही...

भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। आए दिन हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। सोमवार दोपहर को...

ट्रेंडिंग