भिलाई। भिलाई सिरसा (भिलाई-3) का रेलवे अंडरब्रिज आने वाले दिनों में 3 दिन तक बंद रहेगा। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार, (भिलाई-3) सिरसा अंडरब्रिज में शनिवार 20, जुलाई की सुबह 9 बजे से सोमवार 22, जुलाई की शाम 6 बजे तक वाहनों आवागमन बाधित रहेगा। इसकी वजह अंडरब्रिज में होने वाली मरम्मत कार्य है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने दुर्ग पुलिस के यातायात विभाग से इस दौरान यातायात को अन्य मार्गों से डाइवर्ट करवाने का अनुरोध किया है, ताकि सिरसा अंडर ब्रिज के उपयोग करने वालों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े एवं इस अंडर ब्रिज के मरम्मत का कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।
