भिलाई। अब सड़कों पर ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं है। पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त इंटरसेपटर वाहन को दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस इंटरसेपटर वाहन में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरा, पीए सिस्टम, जीपीएस लोकेशन/वायरलेस सेट भी लगा हुआ है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदमश्री तवर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्रप्रकाश तिवारी, रक्षित निरीक्षक नीलकंठ वर्मा एवं पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

ये है इंटरसेप्टर वाहन की खासियत
इंटरसेप्टर वाहन एक हाई टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ी है। यह गाड़ी कैमरा और जीपीएस से लैस है। इंटरसेप्टर गाड़ी में 360 डिग्री में घूमने वाला कैमरा है, जो वाहनों की गति को नियंत्रित करने का काम करती है। तेज रफ्तार वाहनों की गति माप लेती है। इंटरसेप्टर में लगे कैमरे नंबर प्लेट की फोटो ले लेती है। चंद सेकेंड में गाड़ी के नंबर प्लेट की प्रिंट निकाल देती है। बिना गाड़ी को रोके उसका चालान काट देती है। सड़क दुर्घटना को रोकने में भी यह वाहन कारगर है। दुर्घटना के वक्त मदद के लिए भी तैयार रहती है। इंटरसेप्टर वाहन में ट्रैफिक विभाग का पूरा डेटा मौजूद रहता है और इस डेटा की मदद से गाड़ी मालिक को संदेश भेजा जाता है। इसी तरह यह बिना हेलमेट वालों को ट्रैक कर लेती है। सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की भी फोटो खींच लेती है। यह गाड़ी जुर्माने की प्रक्रिया को आसान बनाती है। क्राइम कंट्रोल करने में भी इंटरसेप्टर वाहन से मदद मिलती है।